Dialogues

सुमितनमस्ते अम्मा, कटिंग चाय यहाँ मिलेगी ?
चाय वालीहाँ बिल्कुल ।
सुमितकितनी की ?
चाय वालीएक ग्लास पंद्रह रुपये का है ।
सुमितअच्छा, तो एक ग्लास दे दीजिए ।
चाय वालीचीनी वाली या फीकी ?
सुमितफीकी और कड़क होनी चाहिये ! अदरक ज़रूर डालना ।
चाय वालीअरे अदरक भी है और लौंग-इलायची भी ।
सुमितवाह, क्या बात है । फिर तो एक प्लेट समोसा भी दे दो ।
चाय वालीचाय बस अभी उबली है तो ध्यान से पकड़ना, बहुत गरम है ।
सुमितसब मिलाके टोटल कितना हुआ ?
चाय वालीदोनों मिलाके तीस रुपये ।
सुमित[तीस रुपये देते हुए] यह लो ।
[दूसरा ग्राहक आकर; Another customer enters]
विशालहे सुमित, क्या हाल है ? बहुत दिन हो गये ।
सुमितअरे, विशाल ! बस, सब बढ़िया । आजकल तुम क्या कर रहे हो ?
विशालमैं पास की एक टेक कम्पनी में काम करता हूँ । रोज़ ब्रेक टाइम पर यहाँ आकर चाय पीने आ जाता हूँ । अम्मा की चाय ज़िंदगी की सब टेंशन हटा देती है । [चाय वाली से] अम्मा, एक चाय दे दो ।
चाय वालीज़रूर ।
विशाल[सुमित से] और तुम ? तुम क्या कर रहे हो ? यू.एस. में हो न ?
सुमितहाँ, मैं पिछले दो साल से यू.एस. में रह रहा हूँ । मैंने वहाँ नया इंडियन होटल खोला है, तो बहुत व्यस्त रहता हूँ । [चाय पीकर] तुम सही कह रहेे हो, चाय बहुत अच्छी बनी है ।
विशालहै न ? तो नया होटल खोला है ? क्या बात है, सुमित । तुम हमेशा से बड़ा अच्छा खाना बनाते थे । तो भारत में क्या कर रहे हो ?
सुमितअपने दादी-दादा से मिलने आया हूँ। हर साल आने की कोशिश करता हूँ लेकिन पिछले साल नहीं आ पाया ।
विशालअच्छा । दादा-दादी कैसे हैं ?
सुमितठीक ही हैं ! दादी की तबीयत कभी-कभी ठीक नहीं रहती, लेकिन वे मैनेज कर रही हैं । तुम्हारे परिवार में सब लोग ठीक है ?
विशालहाँ सब लोग ठीक हैं । मुझे वापस दफ़्तर जाना होगा । तुम कब तक हो इंडिया में ?
सुमितमैं अगले शुक्रवार को जा रहा हूँ ।
विशालठीक है । तो तुम्हारे जाने से पहले हमें फिर से मिलना चाहिए ।
सुमितज़रूर । दादी-दादा के घर आना । उन्हें भी तुमसे मिलकर अच्छा लगेगा ।
विशालहाँ, ज़रूर आऊँगा । मिलते हैं फिर ।
सुमितसही , मिलते हैं ।
कटिंग चाय(noun, f.) “cutting” chai; a half-cup of strong chai, popular as a “pick-me-up” throughout the day. Often served in a distinctive glass cup.
चीनी(noun, f.) sugar
फीका(adj.) tasteless; फीकी चाय = chai without sugar
कड़क(adj.) strong (as in, strong chai)
अदरक(noun, m.) ginger
लौंग(noun, f.) cloves
इलायची(noun, f.) cardamom
उबलना(verb, intrans.) to boil; e.g., “the chai boils”; उबालना (verb, trans.) to boil; e.g., “he boils the chai”
पकड़ना(verb) to hold
बढ़िया(adj.) great
आजकल(adv.) these days, recently
पास(adj.) nearby, around (here)
रोज़(adv.) daily, every day
ज़िंदगी(noun, f.) life
टेंशन(noun, f.) English “tension”; trouble, hardship
हटा देना(verb) to erase; here: eliminate, quell; compound verb of हटाना + देना
भइया(noun, m.) brother; a common term of address used for younger shopkeepers, rickshaw drivers, etc.
होटल(noun, m.) “hotel”; actually referring to a restaurant
खोलना(verb) to open
व्यस्त(adj.) busy
बड़ा(adj.) big; here: really (बड़ा अच्छा = really good)
दादा-दादी(noun, m./f.) paternal grandfather and grandmother
कोशिश(noun, f.) attempt; कोशिश करना = to try
तबीयत(noun, f.) health
वापस(adverb) back; वापस जाना = to return, go back
दफ़्तर(noun, m.) office
दुबारा(adv.) again, a second time
ज़रूर(adv.) certainly, definitely
सही(adv., adj.) literally correct, appropriate; here: great, awesome
Other Chai-related vocabulary
चाय पत्ती(noun, f.) tea leaf
छन्नी / छल्नी(noun, f.) a small strainer
कुल्हड़(noun, m.) clay cup
[स्मृता के घर पर]
स्मृताभइया, मैं कल अम्मा को देखने जयपुर जाने वाली हूँ । तुम भी आ रहे हो ?
सौरभकब जा रही हो ? मुझे कल काम करना है, लेकिन शाम को निकल सकता हूँ ।
स्मृताअभी टिकट बुक नहीं हुआ । लेकिन दोपहर में जाने की सोच कर रही थी । परसों भी काम है ?
सौरभनहीं, काम नहीं है तो परसों कभी-भी जा सकूँगा ।
स्मृताअच्छा, तो परसों सुबह जाएँ ?
सौरभहाँ । अजमेर शताब्दी सुबह छह बजे नई दिल्ली स्टेशन से निकलती है । तीन-चार घण्टों में जयपुर पहुँचा देती है ।
स्मृताठीक है । मैं हम दोनों के लिए टिकट बुक कर लूँगी ।
सौरभचलो । फिर परसों सुबह नई दिल्ली स्टेशन के बाहर मिलेंगे ।
स्मृताहाँ जी । मैं वहाँ पे सुबह के सवा पाँच बजे पहुँचूँगी ।
सौरभठीक है । मैं गैट के बिल्कुल बाहर तुम्हारा इंतज़ार करूँगा ।
स्मृताठीक है । परसों मिलते हैं ।
[नई दिल्ली स्टेशन के बाहर]
स्मृताअन्दर चलें ?
सौरभजी । मेरी टिकट लाई हो न ?
स्मृताहाँ, यह लो ।
सौरभकितना हुआ ?
स्मृताबारह सौ ।
सौरभअभी पाँच सौ हैं मेरे पास । थोड़े छुट्टे पैसे भी हैं लेकिन बाकी पैसे मैं बाद में ए.टी.एम से निकालके तुम्हें देता हूँ ।
स्मृताठीक है, कोई नहीं ।
[प्लैटफ़ॉर्म पर]
सौरभट्रैन निकलने वाली है । हमें अपना डिब्बा ढूँढना चाहिए । टिटक पर क्या लिखा है ?
स्मृतावातानुकूलित द्वितीया श्रेणी डिब्बा १२ कुर्सियाँ ५४ और ५५ ।
सौरभठीक है । तो हमारे सामने डिब्बा ४ है । थोड़ा आगे जाना पड़ेगा । सामान लेके चलें ?
स्मृताहाँ चलो ।
[ट्रैन में ]
स्मृतायहीं हैं हमारी कुर्सियाँ । आओ बैठो ?
सौरभहाँ बिल्कुल । मैं बस सामान ऊपर रखता हूँ ।
स्मृताठीक है । चाय वाला अभी आने वाला होगा । तुम्हें चाय चाहिए ?
सौरभहाँ, ले लो । लम्बा सफ़र है तो चाय की ज़रूरत पड़ेगी ।
स्मृताबिल्कुल, ठीक बात ।
निकलना(verb) to leave, to depart
दोपहर(noun, f.) midday, afternoon
सोच करना(verb) to think; सोच (noun, f.) thought
परसों(adv.) the day after tomorrow or the day before yesterday; here: the day after tomorrow
कभी-भी(adv.) at any point, any time
सुबह(adv.; noun, f.) in the morning; morning
अजमेर शताब्दी(proper noun, f.) Ajmer Shatabdi, a specific train that travels between Delhi and Ajmer, Rajasthan
सुबह छह बजे(adv.) at six o’clock in the morning
पहुँचा देना(verb) to cause to arrive; compound verb of पहुँचाना and देना; here, the verb refers to the train “causing” the passengers to arrive
सुबह के सवा पाँच बजे(adv.) at 5:15 in the morning
इंतज़ार करना(verb) to wait
छुट्टे पैसे(noun, m. pl.) small bills; lit. miscellaneous/simple money
बाकी(adj.) remaining, leftover
निकालना(verb) to take out, to remove
डिब्बा(noun, m.) a box/container; here: a train car (also spelled डब्बा)
ढूँढना(verb) to search for, to look for, to find
वातानुकूलित(adj.) air conditioned (a category of train ticket)
द्वितीय श्रेणी(noun, f.) second class (a category of train ticket)
कुर्सी(noun, f.) chair, seat on a train
सामान(noun, m.) luggage, goods
लम्बा(adj.) long
सफ़र(noun, m.) journey
“X” की ज़रूरत पड़ेगी(phrase) “X” will be necessary.
Other Train-Related Vocabulary
रेल गाड़ी(noun, f.) train
आरक्षण(noun, m.) reservation
शयनयान(noun, m.) “sleeping car”; a type of train car with berths for sleeping, also simply called “sleeper class”
प्रथम श्रेणी(noun, f.) first class (a category of train ticket)